दूध से रंग गोरा कैसे करें (Milk se fairness treatment in hindi


शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ साथ दूध आपकी त्वचा को निखारने का कार्य भी करता है। यह एक अच्छा क्लींजिंग एजेंट होता है। गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपाय, दूध से रुई के गोले द्वारा सीधे चेहरे की सफाई की जा सकती है जो धूल और गन्दगी को पूरी तरह साफ़ कर देता है। त्वचा की सुन्दरता बढ़ाने के लिए नारियल के दूध का प्रयोग भी किया जा सकता है। इसे सीधे चेहरे पर लगायें और 15 मिनट बाद धो लें।